नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क ने जब से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर खरीदने की डील पूरी की तबसे उनकी नेटवर्थ में लगातार गिरावट आ रही है। इसकी वजह यह है कि उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के शेयरों में लगातार गिरावट आ रही है। निवेशकों को लग रहा है कि मस्क का फोकस अब ट्विटर पर रहेगा। इसलिए वह टेस्ला के शेयरों से किनारा कर रहे हैं। टेस्ला दुनिया की सबसे मूल्यवान ऑटो कंपनी है। इसमें मस्क की 15 फीसदी हिस्सेदारी है और वह कंपनी के सबसे बड़े शेयरहोल्डर हैं। कंपनी का मार्केट कैप 622 अरब डॉलर है और यह दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। सूत्रों के मुताबिक मस्क की नेटवर्थ अब 194.8 अरब डॉलर रह गई है। इस साल पहली बार उनकी नेटवर्थ 200 अरब डॉलर से कम रह गई है। पिछले साल नवंबर की शुरुआत में उनकी नेटवर्थ 335 अरब डॉलर पहुंच गई थी। लेकिन इस साल इसमें काफी गिरावट आई है। इस साल टेस्ला की मार्केट वैल्यू में करीब आधी गिरावट आई है। मस्क ने अप्रैल में ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया था। तब से मस्क की नेटवर्थ में 70 अरब डॉलर की कमी आ चुकी है। निवेशकों को लग रहा था कि ट्विटर डील की फंडिंग के लिए मस्क टेस्ला के शेयरों को बेच सकते हैं। अब निवेशकों को लग रहा है कि मस्क ट्विटर को ज्यादा समय दे सकते हैं जिससे टेस्ला का प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है। मंगलवार को भी टेस्ला के शेयरों मे 2.93 फीसदी की गिरावट आई। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक इससे मस्क की नेटवर्थ में 3.78 अरब डॉलर की गिरावट आई। अब उनकी नेटवर्थ 179 अरब डॉलर रह गई है। इस साल उनकी नेटवर्थ में 90.8 अरब डॉलर की गिरावट आई है। इस मामले में उन्होंने फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग को पीछे छोड़ दिया है। जकरबर्ग की नेटवर्थ में इस साल 88.2 अरब डॉलर की गिरावट आई है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post