कौशाम्बी।अच्छे कार्यों के लिए आए दिन पुलिस सम्मानित की जाती है लेकिन क्या गलत कार्यों के लिए थाना पुलिस दंडित भी की जाएगी या फिर थाना पुलिस की मनमानी का खेल बेखौफ तरीके से चलता रहेगा अदालत से लगातार वारंट मिलने के बाद भी वारंटी का खुलेआम घूमना थाना पुलिस पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है अदालत से बार-बार वारंट का आदेश जारी हो रहा है आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने का निर्देश दिया जा रहा है लेकिन उसके बाद आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर अदालत में पेश नहीं कर सकी है जबकि खुलेआम आरोपी वारंटी अपने घर में रह रहा है सराय अकिल पुलिस के अच्छे कार्यों से लगता है कि उन्हें अदालत के आदेश की परवाह नहीं है और वह मनमानी तरीके से कानून-व्यवस्था चलाना चाहते हैं जानकारी के मुताबिक मुकदमा अपराध संख्या 3072 सन 2019 गुलनाज फातमा के मुकदमे की सुनवाई करते हुए अदालत ने इम्तियाज अहमद पुत्र नियाज आलम के नाम गिरफ्तारी का अधिपत्र जारी किया है कई बार गिरफ्तारी का अधिपत्र जारी किए जाने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है फिर अदालत ने गिरफ्तारी का वारंट जारी कर 15 नवंबर को अदालत में पेश करने का निर्देश सराय अकिल थाना पुलिस को दिया है वारंटी इम्तियाज अहमद का दूसरा मुकदमा न्यायालय सिविल जज कनिष्ठ सैनी कौशांबी की अदालत में वाद संख्या 243 सन 2021 का विचाराधीन है इस मुकदमे में भी अदालत ने इम्तियाज अहमद पुत्र नियाज अहमद निवासी मुस्तफाबाद थाना सराय अकिल के विरुद्ध भरण पोषण का संदाय करने के लिए रिकवरी वारंट जारी किया है जिसमें एक लाख 60 हजार रुपए की वसूली 28 नवंबर तक आरोपी से कराए जाने के निर्देश अदालत ने पुलिस को दिया है इसके पहले भी कई बार अदालत से रिकवरी वारंट आरोपी के खिलाफ जारी हो चुका है लेकिन पुलिस आरोपी पर कार्यवाही नहीं कर सकी है इसी मुकदमे में आरोपी के विरुद्ध अदालत ने गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया है लेकिन सराय अकिल पुलिस मनमानी पर उतारू है और इम्तियाज अहमद की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है जबकि ग्रामीणों की मानें तो वारंटी खुलेआम घर पर रह रहा है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post