निदेशक कोल इंडिया ने एनसीएल की दुधीचुआ परियोजना का किया दौरा

सोनभद्र। एनसीएल की होल्डिंग कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड के निदेशक(कार्मिक/ औ.स.) विनय रंजन ने दुधिचुआ खदान का दौरा कर खदान संचालन एवम मशीनों के परिचालन का जायजा लिया। उन्होंने हाल ही में खदान में तैनात हुए 20 क्यूबिक मीटर शॉवेल के संचालन को देखा और साथ ही कोयला लोडिंग, साइलो, कोल-फेस, ड्रैग लाइन संचालन इत्यादि का निरीक्षण किया। इस दौरान एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक( कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक(वित्त) रजनीश नारायण, महाप्रबंधक, दुधिचुआ अनुराग कुमार, महाप्रबंधक (कार्मिक) एस एस हसन तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। खदान में निरीक्षण से पूर्व दुधीचुआ महाप्रबंधक कार्यालय में विनय रंजन ने परियोजना के प्रदर्शन की समीक्षा की। इस दौरान परियोजना के उत्पादन, उत्पादकता, प्रेषण , खदान सुरक्षा, कर्मचारी कल्याण, सीएसआर तथा पर्यावरणीय पहलुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। वित्त वर्ष 2022-23 में एनसीएल की दुधिचुआ परियोजना को 22 मिलियन टन कोयला उत्पादन व प्रेषण का लक्ष्य दिया गया है जिसमें से अभी तक परियोजना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12.72 मिलियन टन कोयला उत्पादन व 12.67 मिलियन टन कोयला प्रेषण कर लिया है। गौरतलब है कि विनय रंजन दो दिवसीय दौरे पर एनसीएल आए थे जिसमें उन्होंने एनसीएल शीर्ष प्रबंधन के साथ कंपनी के उत्पादन, उत्पादकता, मानव संसाधन पॉलिसी, कर्मचारी कल्याण, पर्यावरण व सीएसआर जैसे अनेक मुद्दों पर चर्चा की और साथ ही निगाही खदान का दौरा भी किया। इसके साथ ही उन्होंने 30वीं कोल इंडिया अंतर कंपनी मीट के समापन समारोह में सभी विजेता खिलाड़ियों एवम टीमों को सम्मानित किया।