मुंबई। फोर्ब्स की टॉप 20 एशियाई महिला उद्यमियों की सूची में 3 भारतीय महिला उद्यमियों के नाम शामिल हैं। फोर्ब्स इस सूची में उन महिलाओं को शामिल किया, जिन्होंने कोरोना के चलते पैदा हुई अनिश्चितता के बीच अपने कारोबार को बढ़ाने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। फोर्ब्स के नवंबर अंक में प्रकाशित सूची में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की चेयरपर्सन सोमा मंडल, एमक्योर फार्मा की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर और होनासा कंज्यूमर की को-फाउंडर तथा चीफ इनोवेशन ऑफिसर गजल अलघ के नाम शामिल हैं। फोर्ब्स ने कहा कि सूची में भारत, ऑस्ट्रेलिया, चीन, द.कोरिया, इंडोनेशिया, जापान, सिंगापुर, ताइवान और थाईलैंड की महिलाएं शामिल हैं। सूची में शामिल महिलाएं शिपिंग, रियल स्टेट और निर्माण, प्रौद्योगिकी, दवा और जिंस जैसे क्षेत्रों में सक्रिय हैं। फोर्ब्स का कहना है कि इन महिलाओं ने कोरोना जैसे कठिन दौर में भी हिम्मत नहीं हारी और कारोबार को नई ऊंचाइयां दी। सोमा मंडल ने एक जनवरी 2021 को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के चेयरपर्सन का पद संभाला था। वे यह पद संभालने वाली पहली महिला हैं। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, राउरकेला से 1984 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक, सोमा मंडल ने नालको में ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के रूप में अपना करियर शुरू किया था। बाद में वे नालको की डायरेक्टर (कमर्शियल) भी बनी। नमिता एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की सीईओ हैं। पुणे से उन्होंने ग्रुजेएशन तक की पढ़ाई की। आईसीएआई से चार्टर्ड अकाउंट की डिग्री लेने के बाद वे अमेरिका चली गईं। कुछ समय बाद भारत आकर यहां कारोबार शुरू किया। नमिता करोड़ों की मालकिन हैं। नमिता थापर की कुल नेटवर्थ 600 करोड़ रुपये के लगभग हैं। हरियाणा के गुरुग्राम में जन्मी गजल अलघ का नाम भी फोर्ब्स की सूची में है। गजल ने चंडीगढ़ स्थित पंजाब विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। गजल ने कॉर्पोरेट ट्रेनर के रूप में दो साल तक एनआईआईटी लिमिटेड में काम किया था। साल 2016 में गजल अलघ ने अपने पति वरुण अलघ के साथ मिलकर होनासा कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड की नींव रखी। यह सबसे तेजी से बढ़ रहे एफएफसीजी ब्रांड्स में शामिल है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post