प्रयागराज।जिला समाज कल्याण अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि डाॅ0 लालजी प्रसाद निर्मल मा0अध्यक्ष, उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड, लखनऊ एवं महामण्डलेश्वर सुश्री कौशाल्या नंद गिरि, सदस्य, उ0प्र0 ट्रान्सजेण्डर कल्याण बोर्ड, लखनऊ की गरिमामयी उपस्थिति में ट्रान्सजेण्डर व्यक्तियों के पहचान पत्र एवं प्रमाण पत्र हेतु दिनांक 09/11/2022 को अपराह्न 12ः00 बजे सरस हाल, विकास भवन में पंजीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।पंजीकरण हेतु ई-मेल आई.डी., मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड/पैन कार्ड/जन्म प्रमाण पत्र/वोटर आईडी/राशन कार्ड/पासपोर्ट/बैंक पासबुक/मनरेगा कार्ड/जाति प्रमाण पत्र (अनु0जाति/अनु0जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/अन्य), निर्धारित प्रारूप पर शपथ पत्र एवं पासपोर्ट साइज फोटो लाना आवश्यक हैं। उन्होंने ट्रान्सजेण्डर/उभयलिंगी व्यक्तियों को सूचित किया है कि वो पहचान पत्र एवं प्रमाण पत्र के पंजीकरण हेतु उपर्युक्त दस्तावेजों के साथ स्वयं दिनांक 09/11/2022 को अपराह्न 12ः00 बजे सरस हाल, विकास भवन, प्रयागराज में पंजीकरण कार्यक्रम में प्रतिभाग करें, जिससे उनका पंजीकरण हेतु आवेदन कराया जा सके। पंजीकरण प्रक्रिया भारत सरकार द्वारा विकसित वेब पेार्टल transgender.dosje.gov.in पर पूरी तरह आॅनलाइन एवं निःशुल्क है। ट्रान्सजेण्डर/उभयलिंगी व्यक्तियों द्वारा पंजीकरण हेतु अपना आवेदन स्वयं साइबर कैफे/जनसुविधा केन्द्रों के माध्यम से भी किया जा सकता है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post