समाजसेवी आयुर्वेदाचार्य ने चैकी प्रभारी को किया सम्मानित

रूपईडीहा, बहराइच। जिले के थाना रुपईडीहा के बाबागंज चैकी क्षेत्र में नशा विरोधी अभियान से क्षेत्र में प्रभाव दिखने लगा। जिससे नशा करने वालों की भीड़ जो बाबा परमहंस की कुटी पर लगती थी, चैकी प्रभारी रामकेश के कड़ी मशक्कत से नशा करने वालों में खौफ व्याप्त बन गया। गुरुवार को इस संबंध में बात करने पर आयुर्वेदाचार्या डाक्टर राजेश कौशिक ने बताया कि मैं 8 वर्षों से अब तक के चैकी प्रभारी के कार्यकाल को देखा है। इस कुटी पर नशा करने वालों की भीड़ नहीं लग रही है। इसी संबंध में बाबा परमहंस कुट्टी के महन्त रामदास व बाबा भगवान दास, कुलदीप बाजपेयी, सोनबरसा बाबा शीतला प्रसाद ने बताया कि बाबागंज चैकी प्रभारी की कार्यशैली से कुटी के आसपास नशेिड़यो की भीड़ कम हो गई है। इस संबंध में बात करने पर चैकी प्रभारी ने बताया कि मै हर सम्भव जनसेवा के साथ तैयार रहते हैं। अगर मुझे नशा के बारे मे जानकारी मिलती है तो मै तुरंत कार्रवाई के लिए तैयार रहता हूं और नशा पर विराम लगाने के लिए मैं हमेशा तत्पर हूँ। जब तक बाबागंज चैकी पर हूँ नशा पर विराम लगा रहेगा। नशा विरोधी मेरा अभियान जारी रहेगा। चैकी प्रभारी रामकेश की नशा विरोधी कार्यों देखते हुए क्षेत्र के समाजसेवियों ने पुलिस चैकी पहुंच कर उनके कार्यो की सराहना की। इस दौरान पर चैकी प्रभारी ने आयुर्वेदाचार्या को भारत माता का चित्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर समाजसेवी धिरेन्द्र कुमार शर्मा, अपर अभियन्ता पुष्पेंद्र कुमार, उत्तम कुमार, रामकिशून प्रधान आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।