सोनभद्र। सतर्कता विभाग की टीम ने निकटवर्ती ग्राम खिरवा में सतर्कता विषय पर जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान टीम ने ग्रामवासियों को सबसे पहले सतर्कता शपथ दिलाई और साथ ही ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2022’ मनाने के पीछे के उद्देश्य, भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों में जागरूकता के महत्व, किसी भी अनैतिक घटना की जानकारी देने के लिए संबन्धित एजेंसी की जानकारी जैसे अनेक मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान ग्रामीणों ने भी अपने प्रश्न एवं सुझाव रखे। कार्यक्रम के दौरान सतर्कता विभाग से मुख्य प्रबन्धक मिथिलेश कुमार, प्रबन्धक नीतीश कुमार, सुनील कुमार तथा सीएसआर विभाग से उप प्रबन्धक राहुल अंतवाल उपस्थित रहे। ’ग्रामीणों को बांटी स्वच्छता किट’ कार्यक्रम की अगली कड़ी में 200 ग्रामवासियों को स्वच्छता किट बांटी गयी और उन्हें अपने घर व आस पास साफ सफाई के महत्व से अवगत कराया गया । साथ ही उन्हें घर के आस पास पानी के जमावड़े को रोकने के प्रति भी आगाह किया गया क्योंकि यहीं से मच्छरजनित बीमारियों के फैलने का डर बढ़ता है। ’अमलोरी ने नंदगांव में किया जनसंवाद’ सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान एनसीएल के अमलोरी क्षेत्र ने नंदगांव में ग्राम सभा आयोजित की जिसमें उपस्थित सभी लोगों को सतर्कता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान नोडल अधिकारी, विजिलेंस एसपी श्रीवास्तव ने सभी को सतर्कता बैज लगा कर देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की दिशा में प्रयास करने के लिए सजग किया। इस अवसर पर सीएसआर नोडल अधिकारी मरेन्द्र कुमार ने कार्यालयीन व सामाजिक जीवन में पारदर्शिता, नैतिकता व सत्यनिष्ठा जैसे गुणों के महत्व पर प्रकाश डाला और देश को भ्रष्टाचारमुक्त बनाने में सभी को हर संभव योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post