इन्दौर/भोपाल। धार के उदय मुकाती और एश्वर्या मेहता ने राजधानी में खेली गई मप्र राज्य जूनियर रैंकिग बैडमिन्टन टूर्नामेंट में जूनियर वर्ग का खिताब जीत लिया। अंडर 17 वर्ग में ग्वालियर के मृदुल भिरयानी और ग्वालियर की शारा मेहता चैम्पियन बने। टूर्नामेंट में मृदुल भिरयानी व शारा मेहता ने तीन-तीन और उदय व एश्वर्या ने दो-दो खिताब अपने नाम किये। स्पर्धा कांता श्रवण, बैडमिन्टन हॉल, अयोध्या बायपास रोड़, भोपाल में खेली गई।इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के चीफ जनरल मैनेजर उत्तम रॉय के मुख्य आतिथ्य में पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह में एमपीबीए के सचिव अनिल चौघुले, बीडीबीए के सचिव जय सिंह, दीपक श्रीवास्तव, आयोजन प्रमुख राकेश कुमार पाण्डेय विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। बालक अंडर 19 एकल के खिताबी मुकाबले में धार के उदय मुकाती ने धार के दूसरी वरीयता धारी कनिष्क शर्मा को सीधे गेमों में 21-12, 21-19 से हराया। बालिका वर्ग में एश्वर्या मेहता (धार) ने गौरी चित्तले (एमपीबीए) पहले गेम में संघर्ष के पश्चात 25-23, 21-16 से पराजित कर खिताबी जीत दर्ज की। खिताबी मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार रहे :- बालक एकल अंडर 17 : मृदुल भिरयानी (ग्वालियर) विवि मंत्र सोनेजा (एमपीबीए) 21-17, 11-21, 21-13 बालक युगल अंडर 19 : अनुज काले (एमपीबीए)-विनय शर्मा विवि देव कुमावत (ग्वालियर)-अंगद मुछाल (नीमच) 21-13, 21-17 बालक युगल अंडर 17 : अवध बावेजा-मृदुल भिरयानी (ग्वालियर) विवि देव कुमावत (ग्वालियर)-अंगद मुछाल (नीमच) 21-14, 20-22, 21-19
बालिका एकल अंडर 17 : शारा मेहता (ग्वालियर) विवि आशिता दुबे (ग्वालियर) 19-21, 23-21, 21-17
बालिका युगल अंडर 19 : एश्वर्या मेहता (धार)-प्रियंका पंत (भोपाल) विवि गौरी चित्तले (एमपीबीए)-स्वाती सिंह सोलंकी (भोपाल) 21-19, 19-21, 21-17
बालिका युगल अंडर 17 : आशिता दुबे-शारा मेहता (ग्वालियर) विवि प्रणिका होलकर (एमपीबीए)-ताबिया खान (भोपाल) 21-12, 21-12
मिश्रित युगल अंडर 19 : उदय मुकाती (धार)-श्रृष्टि गुप्ता (इन्दौर) विवि वत्सल सोमन-गौरी चित्तले (एमपीबीए) 11-21, 21-14, 21-16
मिश्रित युगल अंडर 17 : मृदुल भिरयानी-शारा मेहता (ग्वालियर) विवि अवध बावेजा-आशिता दुबे (ग्वालियर) 21-13, 19-21, 21-14