स्कूल कॉलेज और चौराहों पर पुलिस चला रही यातायात जागरूकता अभियान

कौशाम्बी।यातायात माह के अवसर पर थाना पुलिस से लेकर यातायात पुलिस स्कूल कॉलेजों और सड़क चौराहे पर आम जनमानस स्कूली बच्चों को यातायात नियमों और सुरक्षा से संबंधित उन्हें जानकारी दे रही है इसी क्रम में श्री दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा और एमवी कन्वेंट स्कूल ओसा में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन यातायात पुलिस द्वारा किया गया इस मौके पर मंझनपुर कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही बच्चों को ट्रैफिक नियमों के बारे में बताते यातायात निरीक्षक राकेश कुमार चौरसिया ने कहा कि सड़क पार करते समय बाए चलें और चौराहा पार करते समय दाएं बाएं दोनों तक देखें तमाम गाड़ियों की चेकिंग की गई थाना कोखराज क्षेत्र के चाकवन चौराहे पर हेलमेट,ड्राइविंग लाइसेंस सीट बेल्ट में वाहनों की जाँच कर चालान काटने व याता यात पालन के बारे में जानकारी दी पूरे दिन थाना पुलिस और यातायात पुलिस अपने अपने क्षेत्र में यातायात जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को यातायात के नियम और सुरक्षा के तरीकों से जागरूक कर रही है।