ओबरा तहसील को स्थायी किये जाने की मांग

ओबरा,सोनभद्र। सोनांचल बार एसोसिएशन ओबरा के तत्वाधान में स्थानीय तहसील को स्थायी किये जाने की मांग को लेकर तहसील परिसर में आंदोलन जारी है। जिसके क्रम में वृहस्पतिवार को क्रमिक अनशन धरना प्रदर्शन के तीसरे दिन धरने पर बैठे वरिष्ठ अधिवक्ता हरिओम सेठ एडवोकेट, हरेंद्र सिंह एडवोकेट को माल्यार्पण करते हुए धरना स्थल पर बार के महामंत्री अनिल मिश्रा एडवोकेट ने धरना पर बैठाया। इस अवसर पर बार अध्यक्ष रमेश मिश्रा, एडवोकेट, रमाशंकर यादव, कपूर चंद पाण्डे, अर्जुन शर्मा, एस0के0जैन, अनिल चैधरी, संजय कुमार, पुष्पराज पांडेय, नसीम खान, गजेंद्र यादव, सुशील पाण्डेय एडवोकेट, भा0ज0पा0 उपाध्यक्ष वीरेश सिंह, सभासद विकास सिंह, समाजसेवी भोला कनौजिया, सहित अन्य तमाम समाजसेवी, जनप्रतिनिधियों ने अपना समर्थन लोकहित जनहित को देखते हुए लिखित रूप में दिया है।