स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की गौरवगाथा का प्रसारण दूरदर्शन पर होगा

दुद्धी,सोनभद्र। चार प्रांतों से घिरा आदिवासीय गिरिवासीय बाहुल्य क्षेत्र में अतीत के गौरवशाली इतिहास का आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत दूरदर्शन केंद्र के निदेशक राजेश गौतम के दिशा निर्देश पर स्वराज प्राप्ति में अपना सब कुछ अर्पित करनें वाले सूचीबद्ध वंदनीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0राजेश्वरी देवी, रामानंद पांडेय, रामेश्वर खरवार, जोधन तेली, शिवानंद तेली, सैयद सखावत हुसैन, महावीर प्रसाद गुप्ता, सुखलाल खरवार, किस्मत राम, यूसुफ मसीह, शर्नीचर राम खरवार, देव मुनि, पूरनमासी, भगवती, इंद्रजीत मिश्र आदि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का नाम जो आजादी के दीवानों में सूचीबद्ध है जिनके कारण हम अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त आजाद मुल्क में सांसे ले रहे हैं की ऐतिहासिक गौरव गाथा का फिल्म के माध्यम से प्रसारण का ऐतिहासिक सराहनीय पहल दूरदर्शन द्वारा किया जा रहा हैं। जिसका रिले जल्द दूरदर्शन द्वारा किए जाने के आसार हैं। इस दौरान दूरदर्शन द्वारा क्षेत्र में जाकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों रिश्तेदारों से संपर्क साध कर परिजनों की जुबानी आत्मकथा देर रात तक सुन गौरवान्वित हुए स सन 1921 से लेकर 1947 तक उपरोक्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में आजादी के लिए बिगुल फूंक दिया। अतीत के गौरवशाली इतिहास उन दिनों की अखंड एकता शांति और सद्भाव जनमानस के लिए प्रेरणा स्रोत हैं जबकि तकनीकी सूचना तंत्र, आवागमन का कालांतर में आभाव था। प्राकृतिक वन औषधि उपजों, खनिज संपदा, भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता का जमकर दोहन किया गया। जिसकी उपेक्षा के कारण अति पिछड़ा क्षेत्र के रूप में क्षेत्र को जाना जा रहा है। जबकि यह क्षेत्र स्टेट का दर्जा प्राप्त है। और यहां की जनमानस एवं सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक पार्टियां व्यापार मंडल एवं अन्य संस्थाएं जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में दुद्धी को जिला बनाए जाने को लेकर दशकों से संघर्षरत है स धन्य हो दूरदर्शन का जिन्होंने इसका संज्ञान लिया और दुद्धी क्षेत्र के गौरवशाली स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की गाथा दूरदर्शन केंद्र के माध्यम से जन-जन तक पहुंचेगी। वाराणसी दूरदर्शन टीम केंद्र के निदेशक राजेश गौतम इतिहासकार दीपक कुमार केसरवानी, कार्यक्रम अधिशासी सौरभ शुक्ला, डॉ संजय कुमार श्रीवास्तव साथ ही सामाजिक चिंतक साहित्यकार डॉ लवकुश प्रजापति के सराहनीय पहल की भारतीय जनता पार्टी प्रबुद्ध प्रकोष्ठ संयोजक जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी व सहसंयोजक शिव शंकर गुप्ता एडवोकेट आदि ने मुक्त कंठ से प्रशंसा किया है।