जौनपुर। जंघई-जफराबाद जंक्शन रेल खंड पर जरौना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने पर लगातार हो रहे यात्रियों के फ्रैक्चर से रेल यात्रियों ने प्रदर्षन कर वहां खड़े कबाड़ डब्बे को गिराने की कोशिश किया। यात्रियों का कहना है कि हम लोग इस 103 वर्ष पुराने कबाड़ से ऊब चुके हैं और इसका कामर्शियल दृष्टि से कोई उपयोग भी नहीं है और यहां पर डिब्बे के सामने प्लेटफार्म नहीं बन पा रहा है जो रेल पटरी से 3 फीट नीचे ट्रेन से उतरना पड़ता है जिससे हम गिट्टी पर फिसल कर के महिला पुरुष वृद्ध का हाथ पैर टूट रहा है ।ईडब्ल्यूएस के पाल जरौना रेलवे स्टेशन पर आए और एक पुराना डिब्बा गिरवा कर चले गए और यह दोनों डिब्बे छोड़कर चले गए कहां दोहरीकरण के समय गिराया जाएगा जबकि रेलयात्री का कहना है कि इस डिब्बे के सामने रेल पटरी से 3 फीट नीचे हमको उतरना पड़ता है इसलिए हम ट्रेन से उतरते समय हमारा फ्रैक्चर हो जाता है और हम परेशान हैं रेल प्रशासन को तीनों कबाड़ डिब्बे को गिराने का आदेश है लेकिन आई डब्ल्यू एस के पाल नहीं गिरा रहे हैं इसलिए रेल यात्रियों ने कहा कि हम लोग इसे खुद गिराएंगे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post