प्रयागराज।जनपद प्रयागराज में पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष डेंगू धनात्मक रोगियों की संख्या में वृद्धि हुई है। विगत 01 सप्ताह से डेंगू धनात्मक मरीजों एवं धनात्मकता दर में गिरावट आयी है। जनपद प्रयागराज के समस्त राजकीय चिकित्सालयों यथा-स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय, मोतीलाल नेहरू मण्डलीय चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, तेज बहादुर सपू्र चिकित्सालय आदि में बेड खाली हैं। जनपद प्रयागराज में प्लेटलेट्स की कोई कमी नहीं है। जनपद में स्थापित ब्लड बैंक में पर्याप्त मात्रा में प्लेट्लेट्स उपलब्ध हैं। प्रतिदिन प्रातः भी 70-80 यूनिट प्लेटलेटस ब्लड बैंक में उपलब्ध रहता है। डोनर न होने पर भी प्लेटलेट्स उपलब्ध कराया जा रहा है। वर्तमान समय में विद्यालयों में भी रैपिड टेस्ट कराने पर शिक्षक एवं छात्र डेंगू धनात्मक आ रहे हैं। समस्त अध्यापकों, अभिभावकों से अनुरोध है कि घर/विद्यालय में पूरी बांह के कपड़े ही पहनें। डेंगू वाहक मच्छर सुबह एवं शाम को अधिक प्रभावी रहता है। अतएव समस्त जनमानस उक्त समय विशेष सतकर्ता रखें। विश्व स्वास्थ्य संगठन के नवीन गाइड लाइन के अनुसार 10000 से कम प्लेटलेट्स, शरीर के अंगों से खून का रिसाव होने एवं मरीज के बेहोश होने की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए प्लेट्लेटस चढ़ाया जाए। पीड़ित व्यक्ति का उपचार राजकीय चिकित्सालयों के चिकित्सकों के परामश से करें। अधिक से अधिक पानी, तरल पदार्थ, नारीयल पानी, इलेक्ट्राल आदि का भरपूर सेवन करें। किसी घर में डेंगू धनात्मक मरीज होने पर मरीज तथा घर की समस्त लोगों द्वारा अनिवार्य रूप से मच्छरदानी का प्रयोग करें। जिन क्षेत्रों में डेंगू का अधिक प्रभाव परिलक्षित हो वहॉ फागिंग एवं एन्टीलार्वा छिड़काव तथा किसी प्रकार की चिकित्सकीय सहायता हेतु जिलाधिकारी कार्यालय में स्थित संगम सभागार के प्रथम तल पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नम्बर-0532 2641577, 2641578 है पर सम्पर्क कर आवश्यक सहयोग/चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया जा सकता है। डेंगू से बचाव ही इसका सर्वोत्तम उपचार है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post