बाँदा।जल शक्ति मंत्री रामकेश निषाद ने सरकारी नलकूपों की स्थिति पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने मंडल के बंद पड़े सरकारी नलकूपों को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने चेतावनी दी है की यदि एक पखवारे के अंदर खराब नलकूपों को दुरुस्त नहीं किया गया तो संबंधित अधिकारियों को बख्शा नहीं जायेगा।राज्य मंत्री निषाद ने कहा की उन्होंने मंडल के चारों जिलों में यांत्रिक और विद्युत दोषों से बंद पड़े नलकूपों का ब्यौरा तलब किया है। वह स्वंय पंद्रह दिनों के अंतराल में नलकूपों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। नलकूप दुरुस्त न पाये जाने पर संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी। अगर आप को कोई समस्या आ रही है। बजट की तो हमको बताए ताकि उसको दूर किया जा सके।उन्होंने नलकूप विभाग के अधिकारियों को सचेत किया है की नलकूपों की खराबी के आकडों एवं स्थलीय स्तर पर वास्तविक स्थिति क्या है, सब उनके संज्ञान में है।वह जानते है की “जन्नत की हकीकत क्या है”?इसलिए नलकूप विभाग आंकड़े बाजी से दूर रहे।जल्द से जल्द काम पूरा कर बताता जाए।किसान को किसी से परेशान न किया जाए अगर उसकी कोई परेशानी है तो उसको तत्काल दूर कर उसको संतुष्ट कराया जाए। किसान की दिक्कत हमारी दिक्कत है और हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे की किसान परेशान हो।जिन क्षेत्रों में नलकूप खराब है उनको पता कर ठीक किया जाए।राज्य मंत्री निषाद ने बताया की उन्हें एसडीओ नलकूप खंड राजेश कुमार ने अवगत कराया है की खराब पड़े सरकारी नलकूपों को ठीक कराने का काम चल रहा है।जल्दी नलकूप चालू कर दिए जाएंगे।लेकिन समय सीमा में वह स्वंय स्थलीय निरीक्षण कर वस्तु स्थिति का जायजा लेंगे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post