फतेहपुर। प्रो राजेंद्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय प्रयागराज से संबंध किरनलता सिंह महाविद्यालय में प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना स्मार्ट फोन का वितरण किया गया जिसमें बीए व बीएससी की 99 मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन दिया गया।बुधवार को खागा तहसील के असोथर ब्लाक के ग्राम कौंडर स्थित किरानलता सिंह महविद्यालय में स्मार्ट फोन वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के संस्थापक छत्रपाल सिंह भदौरिया, प्रबंधक सर्वेश कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि अमित दत्त अग्निहोत्री व गौरव सिंह गौतम रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन व सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की गयी। कार्यक्रम में वर्ष 2020-21 के स्नातक बीए व बीएससी में प्रथम द्वितीय एवं तिथि स्थान हासिल करने वाले 199 छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय संस्थापक छत्रपाल सिंह भदौरिया सहित अन्य अतिथियों द्वारा स्मार्टफोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय निदेशक कृष्णनेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश सरकार की मत्वपूर्ण यरियोजन से छात्र छात्राओं को लाभान्वित कराया गया है। सरकार द्वारा छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन देकर उन्हें सशक्त बनाने का काम किया जा रहा है। स्मार्टफोन के ज़रिए छात्र छात्राओं को आगे की पढ़ाई में मदद मिलेगी एवं छात्र-छात्राएं नई तकनीक के साथ आगे बढ़ सकेंगे। संचालन सहायक आचार्य उदयवीर सिंह ने किया। इस अवसर पर विनीत तिवारी, राजकरण शुक्ला, जयकरण सिंह, रामवीर, उपेंद्र सिंह परमार, परीक्षित सिंह समेत महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कर्मी मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post