जौनपुर। स्वस्थ इंसान ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकता है । उक्त बातें धर्मगुरु मौलाना सैय्यद सफदर हुसैन ज़ैदी ने स्वर्गीय सैय्यद अली शब्बर की पांचवी बरसी पर मुस्तफा हाउस मोहल्ला अजमेरी मे रात्रि में आयोजित मजलिस में कहीं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ इंसान ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकता है। शरीर, मस्तिष्क, शिक्षा, सोच, विचार से इंसान को मज़बूत ताक़तवर व स्वस्थ होना चाहिए, और उसमें सबसे बढ़कर मानसिक स्वास्थ्य पर हमारी निगाह ज्यादा केन्द्रित होना चाहिये। इसलिए कि अगर इंसान मानसिक रुप से स्वस्थ नहीं है तो उनसे उपजे हुए विचार, धारणायें व फ़िक्रे कमज़ोर होगी जो परिवार व समाज के स्वास्थ्य को कमज़ोर करेगी। आगे मौलाना सफदर हुसैन ने कहा कि इस्लाम कहता है कि हमें अपने व परिवार और समाज के स्वास्थ्य पर भरपूर ध्यान देना चाहिए। और स्वस्थ शरीर व मस्तिष्क से निकली हुई सारी बातों पर अमल करने से दुनिया में लाभ मिलता है और पुन्य भी मिलता है। मजलिस में सोज़ख्वानी सैय्यद आमिर मेहंदी कजगांवी ने अपने हमनवा के साथ किया। मदरसा जामिया ईमाम जाफर सादिक बेगमगंज के छात्रों ने क़ुरान-ख़ानी किया। सैय्यद अली शब्बर की पांचवी बरसी पर आयोजित मजलिस में लोगों ने दिया श्रध्दांजलि और इसाले- स्वाब के लिए पढ़ा फातिहा। मरहूम सैय्यद अली शब्बर के बड़े पुत्र सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने आये हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मौलाना रज़ा अब्बास खान, मौलाना सै. शाज़ान ज़ैदी, अली मुस्तफा कैफी, हसन मुस्तफा कायम, सै मोहम्मद हसन नसीम, सै नजमुल हसन नजमी, मुफ्ती नम्मू, मुफ्ती शारिब मेहदी, सै मोहम्मद अब्बास ऐतेशाम, सैय्यद इमदाद हुसैन, मुफ्ती दानिश काज़मी, अनवारुल हसन, सै हैदर हुसैन, अकबर हुसैन, इसरार आदि उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post