चहनियां।चंदौली बलुआ थाना क्षेत्र के बलुआ स्थित गंगा तट पर हनुमान जयंती के दिन हुई जमकर मारपीट में गम्भीर रूप से घायल 19 वर्सीय नवनीत कुमार की इलाज के दौरान बीएचयू में मौत हो गयी । मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया । बाजार में सन्नाटा पसर गया।बलुआ गंगा तट पर स्थित मन्दिर पर 23 अक्टूबर को हनुमान जयन्ती का आयोजन हुआ था। वहीं पर शव दाह के लिए आये लोगों से गाड़ी खड़ा करने को लेकर आयोजको से कहासुनी हो गया था। जो मारपीट में बदल गया। दोनो तरफ से लात घूंसे चलने लगे। इसी दौरान खंडवारी महाविद्यालय में बीएससी तृतीय वर्ष का होनहार छात्र व स्थानीय निवासी नवनीत कुमार पुत्र राजेश निषाद बीच बचाव के लिए आगे आया कि किसी ने घाट पर रखी लकड़ी से उसके सिर पर मार दिया। जिससे बेहोश होकर वह वहीं गिरकर छटपटाने लगा। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन ग्रामीणों की सहायता से घायल युवक को इलाज के लिए पीएचसी चहनियां, फिर जिला चिकित्सालय उसके बाद वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर ले गए। लेकिन युवक की नाजुक स्थिति देखकर चिकित्सक इलाज करने से इंकार कर दिये। जिस पर परेशान परिजन उसे वाराणसी स्थित निजी चिकित्सालय में ले गए। जहां दो दिन इलाज के बाद पुन:घायल को ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था। जहां तीन दिनों तक चले इलाज के बाद घायल युवक की मौत शुक्रवार की देर रात को हो गई। मौत की सूचना मिलते परिजनों में कोहराम मच गया और बलुआ बाजार में सियापा छा गया। पिता राजेश निषाद,मां मंजू देवी,छोटा भाई गोलू,दादा रामजी का रोकर बुरा हाल रहा ।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post