सामूहिक सफाई अभियान के बाद भी गंदगी

शाहगंज (सोनभद्र)। दीपावली के मद्देनजर सामूहिक सफाई अभियान के तहत गांव को साफ-सुथरा किए जाने का डीएम का फरमान फुस्स साबित हुआ है। तैनात सफाई कर्मी इस आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करने में काफी कोताही की है।नतीजन आज भी तमाम गांवो की गलियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। यदि घोरावल ब्लाक के ग्राम पंचायत ढुटेर को ही नमूना के तौर पर ले लिया जाए तो इससे अन्य गांवो के हकीकत का पोल खुल जाएगा। ढुटेर गांव के रहवासी छविंद्रनाथ मौर्य, सुधेंद्र पांडेय व चंदन पासवान ने बताया कि यहां सामूहिक सफाई अभियान तो जरूर चला था, लेकिन कर्मियों ने अपने दायित्वों का निर्वहन कायदे से नहीं किया। जिस कारण गांव के मुख्य बस्ती में मेन रोड से जाने वाली गली आज भी घास और कूड़े के ढेर से फटी हुई है। जबकि छठ पूजा के लिए इसी रास्ते से ही व्रतियों का जाना-आना होता है।इसी तरह आदर्श तालाब छठ घाट पर विसर्जित की गई दुर्गा प्रतिमाओं आदि के कचरे (मलवे) से दुर्गंध आ रही है। शुक्रवार से छठ पर्व की भी शुरुआत होगी, किंतु अभी तक उक्त स्थलों की सफाई नहीं की गई। ऐसी दशा में वार्ड नंबर 9 की सदस्य कुसुम कुमारी सहित छठ व्रती महिलाओं ने इस ओर विभागीय उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल सफाई कराए जाने की मांग की है।