फतेहपुर। अखिल भारतीय मौर्य महासभा के तत्वावधान में सम्राट अशोक तिराहा वीआईपी रोड में सम्राट अशोक की प्रतिमा के समक्ष 563 दीपों का दीपदान किया गया। समाज के तमाम गणमान्य लोगों ने इस कार्यक्रम में सहभागिता निभाई और अखिल भारतीय मौर्य महासभा के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में जागरूकता आती है। समय-समय पर इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए। कार्यक्रम का आयोजन फूल सिंह मौर्य मंडल प्रभारी प्रयागराज मंडल व अध्यक्षता अजय सिंह मौर्य जिलाध्यक्ष ने किया। कार्यक्रम की सफलता में मुकेश कुमार मौर्य एवं रावेन्द्र मौर्य की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण रही। आयोजक फूल सिंह मौर्य ने कहा कि लगभग 2500 वर्ष पूर्व सम्राट अशोक ने 84000 बुद्ध बिहार व चैत्य बनवाए थे और उन 84000 बुद्ध बिहार व स्तूपों में एक साथ आज ही के दिन दीपदान कर उन स्तूपों का उद्घाटन किया गया था। तभी से यह परम्परा लगातार चली आ रही है। आज का दिन बौद्ध धम्म में बहुत ही खास महत्व रखता है इसी परम्परा को आगे बढ़ाया जा रहा है ताकि आने वाली पीढ़ियों को अपना इतिहास पता चल सके उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में अगले वर्ष सभी के सहयोग से 84000 दीपों का दीपदान किया जाएगा। इस मौके पर भरत मौर्य, राजकुमार मौर्य एडवोकेट, सूरजदीन मौर्य, शिवविलास मौर्य, रामनरेश मौर्य, विजय मौर्य, भोला मौर्य, विनीत कुमार मौर्य, प्रेम मौर्य, भईया लाल मौर्य, बब्लू मौर्य सहित अखिल भारतीय मौर्य महासभा एवं मौर्य कुशवाहा उत्थान समिति के पदाधिकारियों सहित समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post