फरीदाबाद। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को आठ साल पूरे होने के अवसर मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बधाई देते हुये कहा कि आठ साल पहले प्रदेश में एक सरकार में भ्रष्टाचार तो दूसरी सरकार में गुंडागर्दी होती थी जिसे मनोहर सरकार ने खत्म कर राज्य को ईमानदारी के साथ विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाते हुये शिखर तक पहुंचाने का काम किया।श्री शाह ने आज फरीदाबाद के सेक्टर-12 के मैदान से राज्य की 6600 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णवी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में गुरुवार को पलवल से हरसाना कलां तक हरियाणा आर्बिटल रेल कोरिडोर का शिलान्यास किया। रोहतक एलिवेटेड रेल पथ, रेल कोच नवीनीकरण कारखाना बड़ी (सोनीपत) तथा हरियाणा पुलिस आवासीय परिसर भोंडसी का लोकार्पण किया ।जन उत्थान रैली को संबोधित करते हुये श्री शाह ने कहा कि श्री खट्टर ने यशस्वी तरीके आठ साल का कार्यकाल पूरा कर प्रदेश का चहुंमुखी विकास किया और हरियाणा को बदलने का काम किया। उन्होंने सभी वर्गों की चिंता करते हुये उनके उत्थान के लिये काम किया। पिछली सरकारों की तुलना की जाये तो 50 साल की वे सरकारें और हमारी आठ साल की सरकार को देखें तो हमारी पलड़ा भारी रहा है।श्री शाह ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुये मुख्यमंत्री सहित उनकी पूरी टीम को शाबाशी दी और कहा कि हरियाणा पहला ऐसा राज्य है जो धुंआ मुक्त बना। राज्य के हर घर में आज गैस चूल्हा है तथा खाद्यान्न तथा दुग्ध उत्पादन मेें दूसरे नंबर पर है। हरियाणा पढ़ी-लिखी पंचायताें वाला राज्य बना है। यही नहीं प्रदेश खुले में शौच मुक्त राज्य बना।आजादी के अमृत काल में हरियाणा प्रदेश में भाजपा सरकार के आठ साल पूरे होने पर आयोजित जन उत्थान रैली में केंद्रीय रेल एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्वनी वैष्णव, उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, गृह मंत्री अनिल विज, केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन तथा योजना राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय भारी उद्योग और ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post