प्रभारी मंत्री ने बाढ़ एवं बरसात से हुए नुकसान की भरपायी से वंचित या छूटे लोगो/किसानों को लाभान्वित कराये जाने के दिए निर्देश

प्रयागराज।मंत्री, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश/प्रभारी मंत्री प्रयागराज जयवीर सिंह की अध्यक्षता एवं राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चन्द्र यादव एवं राज्यमंत्री, श्रम एवं सेवायोजन विभाग मनोहर लाल की उपस्थिति में प्रयागराज मण्डल के सभी जनपदों में बाढ़ एवं बरसात से हुई हानि, सड़कों के गड्ढ़ा मुक्ति सहित अन्य विषयों से सम्बंधित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रभारी मंत्री ने बाढ़ एवं बरसात से खराब हुई फसलों के नुकसान हेतु प्रभावित किसानों को दिए गए मुआवजे के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि जिन किसानों की फसलों को बरसात या बाढ़ से नुकसान हुआ है तथा जो किसान अभी तक किसी कारण से मुआवजे से वंचित या छूट गए हो, तत्काल ऐसे किसानों को लाभान्वित कराया जाये। इसके साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व में बाढ़ एवं अतिवृष्टि से जिनके मकान गिर गए थे और वे पात्रता की श्रेणी में आते हो, ऐसे सभी लोगो को आवास की सुविधा उपलब्ध करायी जाये। प्रभारी मंत्री जी ने यह भी कहा कि जो सूची बनायी गयी है, उसकी एक-एक प्रति सम्बंधित जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध करा दी जाये।मंत्री जी ने कहा कि अक्टूबर माह में भी हुई बरसात से जिनके घर गिर गए है तथा जिन किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है, ऐसे लोगो का तत्काल सर्वे का कार्य पूर्ण कराते हुए उनकों मुआवजा दिलाया जाये।प्रभारी मंत्री जी लम्पी डिसीज के प्रकोप को देखते हुए मण्डल के जनपदों में कराये जा रहे टीकाकरण की समीक्षा की, जिसपर बताया गया कि तीव्रगति से टीकाकरण का कार्य कराया जा रहा है।प्रभारी मंत्री एवं मंत्री समूहों के सदस्यगणों के द्वारा जनपद में डेंगू के रोकथाम एवं प्रभावित लोगो के उपचार हेतु की जा रही कार्रवाईयों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि प्लेटलेट्स की कोई कमी न होने पाये। प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि मण्डल के प्रत्येक जनपदों में एण्टीलार्वा एवं फागिंग का छिड़काव अभियान के रूप में युद्ध स्तर पर किया जाये। उन्होंने जिलाधिकारियों से अपने-अपने जनपदों में पर्याप्त प्लेटलेट्स की उपलब्धता बनाये रखते हुए इसका नियमित रूप से अनुश्रवण करते रहने के लिए भी कहा है। उन्होंने नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम बनाकर नियमित रूप से एण्टीलार्वा, साफ-सफाई एवं फागिंग का कार्य अभियान के रूप में युद्ध स्तर पर करने के लिए निर्देशित किया। ग्रामीण इलाकों में भी साफ-सफाई, एण्टीलार्वा का छिड़काव नियमित रूप से करते रहने के निर्देश दिए है। स्कूलों एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर विशेष रूप से फागिंग एवं छिड़काव कराये जाने के लिए कहा है। प्रभारी मंत्री ने रबी की फसल की बोआई के दृष्टिगत मण्डल के सभी जिलों में बीज एवं खाद की पर्याप्त उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने विशेष रूप से शीघ्र ही होने वाली सरसों के फसल की बोआई हेतु किसानों को कैम्प लगाकर बीज उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया है।सड़कों के गड्ढ़ामुक्ति के कार्य की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री जी ने मण्डल के सभी जिलों के अधिकारियों को 15 नवम्बर तक प्रत्येक दशा में सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त कराये जाने का निर्देश दिया है। प्रभारी मंत्री जी ने सभी अधिकारी एवं कर्मचारी से अपने-अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण हेतु चलायी जा रही योजनाओं को पूरी पारदर्शिता, संवदेनशीलता एवं गम्भीरता के साथ क्रियान्वित करते हुए पात्र लाभार्थिंयों को लाभान्वित कराये जाने के लिए कहा है। बैठक में मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत एवं जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री तथा जनपद कौशाम्बी के जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी नितिन बंसल तथा फतेहपुर के अधिकारी के द्वारा अपने-अपने जनपदों में डेंगू के नियंत्रण एवं उपचार तथा बरसात एवं बाढ़ से हुए नुकसान के सम्बंध में की गयी कार्रवाईयों के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी गयी। इस अवसर पर सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ0 वी0के0 सिंह, महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी, विधायक बारा डाॅ0 वाचस्पति, विधायक करछना पीयूष रंजन, विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्य, विधायक कोरांव राजमणि कोल, विधायक प्रतापगढ़, भाजपा यमुनापार अध्यक्ष विभवनाथ भारती के अलावा मण्डल के सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।