मेरे दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता”का आयोजन

कौशाम्बी।पश्चिम शरीरा मंडल स्तरीय भाषण प्रतियोगिता “मेरे दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता”का आयोजन आज “राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज” प्रयागराज में किया गया। डॉ अनीता सिंह,क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के मार्गदर्शन तथा डॉ भूपेंद्र मणि त्रिपाठी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी,राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, पश्चिम शरीरा के नेतृत्व में कौशांबी जनपद से दिनांक 14 अक्टूबर को आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान पर रहे  आस्था तिवारी, अमन गुप्ता और कंगना द्विवेदी ने मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रयागराज मंडल के 4 जिलों में से कुल 12 प्रतिभागियों ने भाषण प्रतियोगिता में अपने विचार रखे। जिसमें ‘कस्तूरबा गांधी गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज,भरवारी’ ,की छात्रा कुमारी “आस्था तिवारी” पुत्री अरुण कुमार तिवारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मंडल स्तर के विजेता प्रतिभागी दिनांक 21-अक्टूबर को लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। जनपद के लिए गौरव की बात है की कुमारी आस्था तिवारी राज्य स्तर पर कौशाम्बी जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगी। मंडल स्तर और राज्य स्तर की भाषण प्रतियोगिता की तैयारी का जिम्मा डॉ भूपेंद्र मणि त्रिपाठी को दिया गया था। डॉ त्रिपाठी आयुर्वेद में एमडी हैं और एक बहुत ही अच्छे वक्ता भी हैं इनके ही देखरेख में आस्था तिवारी अब राज्य स्तर की तैयारी करेंगी।