प्रयागराज।गांव में शिक्षा और विकास की पहली नींव की जिम्मेदारी अध्यापक और प्रधान की है यह बातें उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व शहर पश्चिमी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने विकास खंड भगवतपुर में आयोजित ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापकों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला में कहीं।सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रधान एवं प्रधानाध्यापकों का एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित का शुभारंभ किया। उपस्थित प्रधान और अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव में बच्चों के शिक्षा की पहली जिम्मेदारी अध्यापकों की होती है, और गांव में विकास के नींव को मजबूती देने की जिम्मेदारी प्रधानों की होती है। प्रधान और अध्यापक मिलकर के गांव की पहली नींव के विकास की सीढ़ी को अगर मजबूती के साथ कदम को आगे बढ़ाएं। तो निश्चित तौर से मानिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो सपना है एक सशक्त गांव और मजबूत राष्ट्र निर्माण,वह साकार होगा।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा ही न रह जाए। जब तक बेटी को घर से स्कूल तक पहुंचने में कठिनाई हो और शिक्षा ग्रहण करने में गांव की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध न होगी तो कैसे मोदी का सपना साकार होगा। गांव को सशक्त करने के लिए प्रधान और अध्यापक दोनों को मिलकर नींव को मजबूत करें तो प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी का सपना साकार होंगे। गांव भी अपने आप में एक मॉडल गांव के रूप में विख्यात होंगे।मॉडल गांव बनने से सर्व समाज में शिक्षा और विकास की नई पटकथा स्थापित होता है। जो दूसरे विधानसभा के गांव में प्रेरणास्रोत होंगे। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी भगवतपुर, खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश मिश्रा,प्रांतीय उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ देवेंद्र श्रीवास्तव, प्रधान अर्चना तिवारी, नीता, दिवाकर कुमार,ताराचंद चंद योगी, श्रीप्रकाश तिवारी, पुनीत कुमार, कमलेश कुमार, हरिश्चंद्र,वीरेंद्र पासी, अशोक पाल, रंजीव सिंह पटेल, दीना नाथ कुशवाहा, ज्ञान बाबू केसरवानी, छत्रपति सिंह पटेल,रामजी शुक्ल, अनिता देवी,मनोज यादव,राम लोचन साहू,राज करण सिंह,अरुण श्रीवास्तव, मीरा देवी,सुशील कुमार, फरीदा बेगम आदि उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post