बारहवीं की परीक्षा मामले में सुनवाई मंगलवार को

नयी दिल्ली|उच्चतम न्यायालय ने बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द करने के आदेश को चुनौती देने वाली रिट याचिकाओं की सुनवाई मंगलवार के लिए स्थगित कर दी है।
न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी की अवकाशकालीन खंडपीठ ने सोमवार को सीबीएसई से कहा कि उसने बोर्ड की योजना पर सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी है लेकिन कुछ याचिकाओं में बोर्ड परीक्षा को रद्द करने को चुनौती दी गई है इसलिए इन याचिकाकर्ताओं की बात सुनना भी जरूरी है।न्यायालय ने कहा कि खंडपीठ सिर्फ उन्हीं याचिकाओं पर सुनवाई करेगी जो दाखिल हो चुकी हैं। अब नई याचिकाओं को स्वीकार न करने का निर्देश रजिस्ट्री को दिया जायेगा।न्यायालय ने इन याचिकाओं की सुनवाई कल अपराह्न दो बजे करने का निर्णय लिया है।