सोनभद्र। पुलिसकर्मियों द्वारा रात्रि में युवा अधिवक्ता अजय कुमार अग्रहरि के घर मे घुसकर अभद्रता किए जाने के मामले में शनिवार को अधिवक्ताओं ने राबगंज कचहरी परिसर का जुलूस की शक्ल में चक्रमण करते हुए पुलिस विरोधी नारेबाजी कर विरोध-प्रदर्शन किया। साथ ही तहसील दिवस में पहुंचकर डीएम को मांग पत्र देकर दरोगा समेत दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की मांग उठाई। वकीलों के लगातार दूसरे दिन कार्य बहिष्कार की वजह से कोर्ट का कामकाज प्रभावित रहा और वादकारी परेशान रहे। सोनभद्र बार एसोसिएशन अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद शुक्ला एडवोकेट ने कहा कि शुक्रवार को वकीलों के आमसभा की बैठक में दरोगा समेत पुलिसकर्मियों के कृत्य की निंदा की गई और सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था कि जब तक दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जाती तो आंदोलन और तेज होगा। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता के घर मे रात्रि 9ः30 बजे दरोगा व पुलिसकर्मियों द्वारा यह कहकर कि घर में अपराधी को छुपाकर रखे हो जबरन घुसकर तलाशी लेना और अभद्रता करने वाला कृत्य क्षम्य नहीं है। कहा कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं की जाती है तो 17 अक्तूबर,22 सोमवार को अगली रणनीति बनाई जाएगी। उधर अन्य आक्रोशित अधिवक्ताओं ने भी कार्रवाई न होने पर आंदोलन तेज करने को कहा। विरोध प्रदर्शन करने वालों में एसबीए अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद शुक्ला, महामंत्री चन्र्दपाल शुक्ला, राजेन्द्र चैधरी, अनिल मिश्रा, आनन्द मिश्र, राजीव कुमार सिंह गौतम, उमेश मिश्र, दीपक केशरी, पीए खान समेत अन्य अधिवक्ता शामिल रहे। इसी क्रम में सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने भी इसकी घोर निंदा करते हुए पुलिस अधीक्षक से तत्काल दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध दंडात्मक कारवाई करने की मांग की है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post