कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार के निर्देशन में जनपद में लगातार आबकारी टीम छापेमारी कर रही है।गुरुवार को आबकारी टीम ने ग्राम खरका थाना सराय अकिल व बडा गढवा थाना कौशांबी व खपटिया पश्चिम शरीरा मे पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम ने दबिश दी।दबिश टीम देखकर कच्ची शराब बनाने वालों में दहशत मच गई।दबिश के दौरान 21ली.कच्ची शराब बरामद की गई एवं100किलो लहन नष्ट किया गया। छापेमारी का नेतृत्व कर रहे जनपद के तेज-तर्रार आबकारी निरीक्षक वीरप्रताप सिंह ने बताया कि इसी प्रकार आगे भी कच्ची शराब बनाने वाले लोगों के घर एवम स्थानों पर लगातार दबिश दी जाती रहेगी।टीम मे तीनों सर्किल के आबकारी निरीक्षक , समस्त स्टाफ एवं दोनों थानो का पुलिस बल भी शामिल रहा। 3 अभियोग पंजीकृत किए गए एवं एक अभियुक्त मंगल निषाद बडा गढवा को जेल भेजा गया। , छापेमारी के दौरान गांव मे अफरा-तफरी का माहौल रहा, अधिकतर शराब माफिया छापेमारी की भनक लगते ही घरों मे ताला जकड़कर भाग खड़े हुए, इस आपा-धापी के दौरान आबकारी टीम ने तीन शराब माफियांओ के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर एक का चालान न्यायालय भेज दिया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post