प्रयागराज | मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने शुक्रवार को कलेक्टेट परिसर में डेंगू एवं संचारी रोग नियंत्रण के लिए बनाये गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने डेंगू, साफ-सफाई की शिकायतों से सम्बंधित रजिस्टर का अवलोकन करते हुए निर्देशित किया कि शहर के बड़े अस्पतालों एवं बड़े पैथेलाॅजी का कांटेक्ट नम्बर एवं वाहट्सएप नम्बर प्राप्त करते हुए पैथोेलाॅजी में प्रतिदिन टेस्ट कराने वाले एवं अस्पतालों में प्रतिदिन भर्ती होने वाले मरीजों के बारे में अद्यतन जानकारी रखी जाये। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि रजिस्टर में प्रतिदिन कुल कितना प्लेटलेट्स का स्टाॅक है, प्रतिदिन कितनी प्लेट्स उपलब्ध हो रही है तथा प्रतिदिन कितने प्लेट्स की खपत है एवं कितना प्लेटलेट्स का स्टाॅक अवशेष है, इसका प्रतिदिन का आंकड़ा अनिवार्य रूप से रखा जाये। उन्होंने कहा कि बड़े पैथोलाॅजी एवं अस्पतालों से सम्पर्क रखते हुए लोगो के टेस्टिंग एवं अस्पतालों में भर्ती मरीजों के बारे में भी जानकारी रखी जाये। मण्डलायुक्त ने कहा कि अस्पतालों में भर्ती सेंस्टिव मरीजों के बारे में अस्पताल से सम्पर्क करते हुए उनके स्वास्थ्य के बारे में नियमित रूप से अनुश्रवण किया जाता रहे। मण्डलायुक्त ने कंट्रोल रूम से अस्पतालों में भर्ती डेंगू के मरीजों से बातचीत भी की तथा उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम में साफ-सफाई, फागिंग एवं प्लेट्स के सम्बंध में जो भी शिकायतें दर्ज की जाये, उसपर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। इस अवसर पर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने कंट्रोल रूम के माध्यम से डेंगू एवं साफ-सफाई से सम्बंधित प्राप्त होने वाली शिकायतों पर की जा रही कार्रवाईयों के बारे में मण्डलायुक्त को अवगत कराया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी नानक शरण, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post