मतदान केंद्रों में परिवर्तन की भाजपा नेता ने उठाई मांग

कौशांबी। नगर निकाय के चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं और इसी बीच नगर निकाय के चुनाव में तमाम खामियां दिखाई पड़ने लगी हैं नगर पालिका परिषद मंझनपुर क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 चौधरी बैजनाथ नगर में नेता नगर व नेहरू नगर का मतदान केंद्र गांधीनगर में बना दिया गया है जिससे मतदाताओं को मतदान के समय दिक्कतों से जूझना पड़ेगा भाजपा नेता प्रेमचंद चौधरी ने उप जिला अधिकारी को बताया कि इसके पूर्व नेता नगर के प्राथमिक विद्यालय में मतदान केंद्र बनाया जाता रहा इसी तरह वार्ड नंबर 7  का मतदान केंद्र कस्तूरबा गांधी विद्यालय में होना चाहिए लेकिन उसका भी मतदान केंद्र दूर बना दिया गया है जिससे मतदाताओं को मतदान के समय दिक्कतों से जूझना पड़ेगा भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेमचंद चौधरी ने उप जिलाधिकारी मंझनपुर को पत्र देकर कहा है कि मतदाताओं के हित को ध्यान में रखते हुए चौधरी बैजनाथ नगर का मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय नेता नगर में बनाया जाए तथा वार्ड नंबर 7 का मतदान केंद्र कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बनाया जाए जिससे मतदान करने में मतदाताओं को दिक्कतों से न जूझना पड़े उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र दूर बनाए जाने से तमाम मतदाता मतदान करने नहीं पहुंच पाते हैं जिससे मतदान का प्रतिशत कम हो जाता है भाजपा नेता प्रेमचंद चौधरी ने मतदान केंद्रों के परिवर्तन करने की सूचना जिला अधिकारी और अपर जिलाधिकारी को भी दे दी है।