सोनभद्र। इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय राबर्ट्सगंज द्वितीय में बुधवार को विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गणित, विज्ञान प्रदर्शनी लगाकर अपने प्रतिभा को निखारने का भरपूर प्रयास किया। इस प्रदर्शनी में विद्यालय की शिक्षिकाओं ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए हर एक बच्चे का हौसला बढ़ाया। बच्चों ने भी अपनी इस प्रतिभा से काफी खुश थे एवं आगे कुछ अच्छा बनकर दिखाने की ललक उनमें झलक रही थी। प्रर्दशनी में बच्चों द्वारा पोस्टर पेपर पर तमाम सिनरियां, पेड़, फूल तथा सुन्दर घर बनाकर प्रदर्शनी में दिखाया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका सुषमा सिंह, अर्चना तिवारी, खुशबरी खातून, आनंदिता सिंह, निलिमा त्रिपाठी, वैशाली श्रीवास्तव, सुशील कुमार सिंह आदि शिक्षिकाएं व शिक्षक मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post