बहराइच। जिले के कई क्षेत्रों में पानी भरने की वजह से बाढ़ की स्थिति बनी गयी। कई ग्रामों में मकान पूरी तरह से जलमग्न होकर टापू बन गए है। जहाँ पर लोगो को जिन्दगी जीना दूभर हो गया है। इस दैवीय आपदा के समय कई ग्रामीण तो अपना घर द्वार छोड़कर सड़क पर पन्नी तानकर छोटे छोटे बच्चों के साथ जिन्दगी जीने पर मजबूर हैं। हम सब मिलकर इस दैवीय आपदा से हुए नुकसान को तो समाप्त नही कर सकते हैं पर इतना तो कर ही सकते है कि उनको कुछ दैनिक उपयोगी आवश्यक सामान उपलब्ध करा दे। इसी क्रम में बुधवार को भारत विकास परिषद शाखा सुहेलदेव अवध प्रान्त के उपाध्यक्ष बैजनाथ रस्तोगी, सुहेलदेव शाखा के अध्यक्ष ने निर्णय लेते हुए और अपना पूरा सहयोग देते हुए शिवपुर ब्लाक के कई ग्रामो में 5 पेटी बिस्किट व 840 पैकेट पूडी सब्जी, बच्चों के लिये टॉफी पैकेट नाव से गांव में जा कर वितरण किया गया। इस दौरान विधायक नानपारा रामनिवास वर्मा, संरक्षक हेमा निगम, अध्यक्ष अमित शर्मा, उपाध्यक्ष मनीष रस्तोगी, सचिव दिनेश गुप्ता, सह सचिव उत्कर्स गुप्ता, रमेश, परमेश्वर, जोगेन्दर मौजूद रहे। वहीं थाना कोतवाली नानपारा द्वारा बाढ़ पीड़ितों को राहत उपलब्ध कराते हुए उन्हें लंच पैकेट व अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। विधानसभा क्षेत्र महसी के ग्राम पंचायत थैलिया में विधायक सुरेश्वर सिंह ने बाढ़ प्रभावित नागरिकों को भोजन व्यवस्था के लिए सामुदायिक रसोई का उद्घाटन किया एवं बाढ़ राहत सामग्री वितरण किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post