जिलाधिकारी ने ”बेटी बचाओ-बेटी पढाओ“ जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

कौशाम्बी।जिलाधिकारी  सुजीत कुमार ने अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित ”बेटी बचाओ-बेटी पढाओ“ जागरूकता रैली को  कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं से सम्बन्धित मुद्दों एवं समस्याओं के प्रति जागरूकता व बालिकाओं को अधिकारों के प्रति जागरूक करना है।जनपद के विभिन्न विद्यालयों में भारत सरकार की थीम “बेटियॉ बने कौशल” पर वृहद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बालिकाओं से सम्बन्धित समस्याओं, कानूनों, लिंग आधारित भेद-भाव, हिंसा, बाल विवाह, वन स्टॉप सेन्टर की कार्य प्रणाली, हेल्पलाईन नम्बरों तथा विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक उपाध्याय, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, महिला शक्ति केन्द्र, वन स्टॉप सेन्टर के कर्मचारी तथा बालिकायें उपस्थित रहीं ।