सोनभद्र। ऑल इंडिया आशा बहू कार्यकर्ती कल्याण सेवा समित बैनर तले नगर स्थित सीएमओ कार्यालय पर अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। वही जिला अध्यक्ष मंजू लता मौर्या ने बताया कि- आशा एवं आशा संगीनी का भुगतान नहीं किया गया है और अन्य कई मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया इस दौरान श्री मौर्य ने बताया कि आल इण्डिया आशा बहू कार्यकर्ती कल्याण सेवा समिति संघ की आशाओं ने अनिश्चित कालिन पुरे प्रदेश में ऐलान किया है वही सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन कर ऐलान किया है जब तक आशा बहनो का बकाया भुगतान एवं हर मद का पैसा नहीं मिल जाता तब तक हम आशा बहने अनिश्चित कालिन धरना प्रदर्शन चलता रहेगा हम लोगो का कहना है कि सरकार द्वारा संचारी रोग पखवाड़ा सहित वैक्शिनेश का काम हम आशा बहने बाधित करेगी अगर हमारी मॉग पर तत्काल एक्शन नहीं लिया गया तो हम आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे। हमारी माँग हम आशाओ को रेगुलर किया जाय, हमको एक स्थाई वेतन दिया जाय जिससे हमारे परिवार का भरण-पोषण किया जा सके, प्रसव पूर्व 300 या प्रसव पश्चात 300 नहीं चाहिए मायके हो प्रसव या ससुराल 600 दिया जाय। टी०वी०, कुष्ठ एवं फाइलेरिया, संचारी का भी भुगतान किया जाय एवं समय से, जो राज्य बजट का 1500 रू० आशाओं को दिया जाना है हर माह समय से दिया जाय, हम आशाओं से संचारी अभियान के तहत 15 दिन गाँव में संचारी रोग पर काम कराया जाता है, लेकिन आज तक संचारी का भुगतान एक रूपया भी नहीं मिला। कृपया संचारी रोग अभियान का भुगतान कराया जाय, हम आशाओं से आयुष्मान कार्ड के लिए रोज पे्रशर दिया जाता है और हम लोग रोज आयुष्मान का रिपोर्ट करते है साथ में कोविड का टीका लगवाते है उसका भी भुगतान नहीं दिया जाता इसका भी भुगतान कराने की मांग की गयी। इस मौके पर जानकी, रेखा, तारा, सुनैना, सुनीता, बिंदु, मंजू देवी, सीनू देवी, पुष्पा देवी, अनीता देवी, मनोज देवी, कौशल्या ,मालती, मीरा देवी, राधिका देवी, मंजू, रीता, मीना, बुधनी, गंगा देबी आदि मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post