फतेहपुर। जिलाधिकारी श्रुति ने विकास खंड हसवा के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय थरियांव, निर्माणाधीन कृषि कल्याण केन्द्र, राजकीय कृषि बीज भंडार, कृषि रक्षा इकाई थरियांव एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हसवा का औचक निरीक्षण किया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय थरियांव के निरीक्षण के दौरान बालिकाओं के आवासीय परिसर, रसोईघर आदि को देखा। उन्होंने कहा कि छात्राओ को शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं मुहैया करायी जाए। बालिकाओं को मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन दिया जाय। भोजन में प्रयोग होने वाली सामग्रियों की जांच की और कहा कि गुणवत्तायुक्त सामग्री ही प्रयोग की जाए। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि खाद्यान्न की गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट से अवगत भी कराये। साथ ही कक्षा-8 उत्तीर्ण प्रथम पांच छात्राओ ने आगे की कक्षाओं में प्रवेश लिया है या नहीं उसका फीडबैक लेकर अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि बालिकाओं के पठन पाठन में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जाए। थरियांव में कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम (सूडा) द्वारा 80.14 लाख की लागत से निर्माणाधीन कृषि कल्याण केन्द्र के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन केन्द्र को देखा और कहा कि नक्शे के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य किया जा गया है या नहीं इसकी तकनीकी जांच कराकर यूसी रिपोर्ट भेजकर शेष कार्य के लिए बजट की मांग कर कार्य पूरा किया जाय। कृषि रक्षा इकाई में रखे कीटनाशक दवाओं को देखा और कहा कि बरसात मौसम में दवाओं में नमी न आने पाए इसका पूरा ध्यान रखा जाए। राजकीय कृषि बीज भंडार में कृषको को उन्नतसील सरसों का बीज वितरण किया। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हसवां का निरीक्षण किया। उन्होंने दवा, पर्चा, ओपीडी कक्ष आदि को देखा और कहा कि आने वाले मरीजो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करायी जाए। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में निर्माणाधीन चिकित्सको एवं कार्मिकों के लिए टाइप-1,2 एवं टाइप-3 के भवनों का निर्माण मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण समय से कराने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनील भारती, जिला कृषि अधिकारी बृजेश सिंह, जिला अर्थ एवं संख्यधिकारी जोगेंद्र सिंह यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा, सीएचसी प्रभारी सहित कार्यदायी संस्था उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post