रॉंची। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में दूसरे एक दिवसीय मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका के द्वारा दिये गये 278 रनों के लक्ष्य को भारत ने 45.4 ओवर में 03 विकेट नुकसान 282 रन बनाकर हासिल कर लिया। भारत की ओर से सर्वाधिक श्रेयस अय्यर ने 108, ईशान किशन 93 रन बनाये। साउथ अफ्रीका के 278 रनों लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान शिखर धवन 13 रन बनाकर वेन पार्नेल की गेंद पर बोल्ड हो गये वहीं शुभमन गिल 28 रन बनाकर रबाड़ा को उनकी ही गेंद पर कैच दे बैठे। इसके बाद ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की जोड़ी ने 161 रन की साझेदारी की। ईशान किशन 93 रन जो शतक के करीब थे, उन्हें 34.3 ओवर में ब्योर्न फोर्टूइन ने कॉट रीजा के हाथों कैच कराकर पवैलियन भेज दिया। इसके बाद श्रेयस अय्यर 108 रन (नाबाद) और संजू सैमसन 23 रन (नाबाद) की बदौलत भारत ने 07 विकेट से जीत हासिल की। दक्षिण अफ्रीका की ओर से वेन पार्नेल,रबाड़ा और ब्योर्न फोर्टूइन ने एक-एक विकेट लिए इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रहीं। क्विंटन डिकॉक को तीसरे ओवर की पहली गेंद सिराज ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद जानेमन मलान को उनके 25 रन के निजी स्कोर पर शाहबाज अहमद ने पगबाधा आउट कर दिया। इसके बाद रीजा हेंड्रिक्स और एडेन मार्करम के शानदार अर्धशतकों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम के सामने 279 रनों का लक्ष्य रखा। भारत की और से मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लिये, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, कुलदीप यादव, शार्दूल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिये।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post