बहराइच। 09 अक्टूबर को करीब प्रातः 04ः बजे ग्राम मासूपुर में बारावफात का जुलूस निकला था। कार्यक्रम की समाप्ति के उपरान्त भग्गड़वा गांव के छोटे-छोटे बच्चे बिना बताए ठेले पर झण्डा आदि लेकर मासूपुर की तरफ चले गए रास्तें में लगभग प्रातः 04 बजे दुर्घटनावश ठेले में लगे लोहे के पाइप से ऊपर गुज़र रहे 11 हज़ार की लाइन में छू जाने के कारण 06 लोगों की मृत्यु हो गई है तथा 02 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। दुर्घना में अशरफ अली पुत्र अब्बास अली उम्र लगभग 30 वर्ष, सुफियान पुत्र वसीम उम्र लगभग 12 वर्ष व मोहम्मद इलियास पुत्र नफीस उम्र लगभग 16 वर्ष, तबरेज़ पुत्र इस्माईल खान, उम्र लगभग 17 वर्ष व अरफ़ात पुत्र इबारक उम्र 10 बर्ष निवासी ग्राम भग्गड़वा मासूपुर, थाना कोतवाली नानपारा तथा सफीक पुत्र इदरीश, उम्र लगभग 12 वर्ष नि. चोरी कोटिया, थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती की मृत्यु हो गई है। जबकि मुराद खान पुत्र छम्मा खान उम्र लगभग 18 वर्ष व चांद बाबू पुत्र बेचन उम्र लगभग 18 वर्ष नि. ग्राम भग्गड़वा मासूपुर, थाना कोतवाली नानपारा दुर्घटना में घायल हुए है। मुराद का इलाज लखनऊ तथा चांद बाबू का इलाज सीएचसी नानपारा में चल रहा है। जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी ने थाना क्षेत्र नानपारा अन्तर्गत ग्राम पंचायत मासूपुर के मजरा भगड़वा पहुॅच कर शोकाकुल परिवार से भेंट कर दुखःद घटना पर शोक जताया। इस अवसर पर डीएम व एसपी ने प्रार्थना की ईश्वर मृतकों के परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। उल्लेखनीय है कि घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी नानपारा डाॅ. जंग बहादुर यादव व अन्य अधिकारीगण द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। घटना स्थल पर उप जिलाधिकारी नानपारा अजित परेश व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post