न्यूयॉर्क|संयुक्त राष्ट्र ने जोर देकर कहा है कि योग विशेष रूप से (कोविड-19) महामारी में तनाव से निपटने के लिए बहुत मददगार है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस दुनिया भर में सोमवार को मनाया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य योग अभ्यास से मानसिक शारीरिक और आध्यात्मिक लाभ मिलने से इसकी जागरूकता को बढ़ाना है।संयुक्त राष्ट्र में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित करने का प्रस्ताव भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सितंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन में किया था।