साउथेंपटन। न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्लयूटीसी) फाइनल में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए अपनी पहली पारी में केवल 217 रनों का स्कोर बनाया है। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय तक अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 101 रन बना लिए थे। स्टंप्स के समय कीवी कप्तान केन विलियम्सन 12 रन पर खेल रहे थे जबकि रॉस टेलर अपना खाता नहीं खोल पाये थे। टॉम लॉथम ने 30 रन वहीं युवा बल्लेबाज डेवोन कॉनवे 54 रन बनाकर पेवेलियन लौटे। दोनो के बीच पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी हुई। आर अश्विन ने लॉथम जबकि ईशांत शर्मा न कॉनवे को आउट किया।
इससे पहले सुबह भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज कीवी गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाया। दर्शकों को आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से लंबी पारी की उम्मीद थी पर वह भी केवल चार रन बनाकर पेवेलियन लौट गये। काइल जेमिसन की बाहर जाती गेंद पर ऋषभ स्लिप में टॉम लैथम के हाथों कैच हुए।ऋषभ के खराब शॉट को लेकर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। एक प्रशंसक ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘स्पाइडरमैन आया और स्पाइडरमैन गया।’ भारतीय टीम के आउट होने के बाद कीवी टीम ने पारी शुरु की, सलामी बल्लेबाज कॉनवे और लॉथम ने अच्छी शुरुआत करते हुए भारतीय गेंदबाजों को कोई अवसर नहीं दिया।