महाराष्ट्र में बस दुर्घटना में ग्यारह लोगों की मौत

नासिक/मुबंई। महाराष्ट्र में यवतमाल से मुबंई आ रही एक निजी बस के शनिवार को नासिक-औरंगाबाद मार्ग पर ट्रक से टकराकर उसमें आग लग जाने से कम से कम ग्यारह लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गये।नासिक नगर निगम के आयुक्त चंद्रकांत पुलकुंदवार कहा कि यह दुर्घटना नादुर नाका के पास चौफुली में हुई और सभी मृतकों के शव झुलस गए हैं, जिससे उनकी पहचान करना एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने बताया कि बस में 40-45 यात्री सवार थे और ट्रक धुले से औरंगाबाद जा रहा था।अधिकारियों ने बताया कि ट्रक के बस के ईधन टैंक से टकराने के बाद बस में आग लग गई। घायलों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नासिक दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा “ दुर्घटना में अपनों को खोने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की।