अर्जेंटीना में फुटबॉल मैच के दौरान हुइं हिंसा में एक प्रशंसक की मौत

ब्यूनस आयर्स। इंडोनेशिया में हाल में एक फुटबॉल मैच में हिंसा के बाद जहां सवा सौ से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। वहीं अब अर्जेंटीना में भी जिम्नासिया और बोका जूनियर्स क्लब के बीच हुएफुटबॉल मैच के दौरान हिंसा और भगदड़ के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। इस मैच में हिंसा के बाद मैच रैफरी ने मैच रोक दिया। जबकि पुलिस ने हालात नियंत्रण में लाने के लिए आंसूगैस का प्रयोग किया। अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घरेलू टीम जिम्नासिया वाय एस्ग्रिमा के प्रशंसकों को पहले ही से खचाखच भरे स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिला। जिससे वे भड़क गये ओर हिंसा पर उतारु हो गये। इसके बाद पुलिस ने भीड़ पर रबर बुलेट और आंसू गैस के गोले छोड़े जिससे वहां भगडद़ मच गयी। वहीं मैच अधिकारियों के अनुसार बोका जूनियर्स और गिम्नासिया वाई एस्ग्रीमा के बीच हुए फुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियम में हिंसा फैलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। ब्यूनस आयर्स प्रांत के सुरक्षा मंत्री सर्जियो बर्नी ने भी एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है।