लोको पायलटों द्वारा त्रिदिवसीय मुहिम चलाकर जनहित में रक्तदान किया गया

प्रयागराज।डेंगू के कारण मरीजों हेतु लगातार प्लेटलेट्स मांग बढ़ती जा रही है जिसे दूर करने हेतु संयुक्त लोको पायलट एवं गार्ड लाॅबी प्रयागराज के  लोको पायलटों द्वारा त्रिदिवसीय मुहिम चलाकर जनहित में रक्तदान किया जा रहा है जिससे मरीजों को राहत पहुँचाया जा सके ।लॉबी प्रयागराज के सदस्यों द्वारा विगत 03 वर्षों से नियमित रक्तदान किया जाता रहा है  अब तक कुल 190 रनिंग कर्मी रक्तदान कर चुके हैं।रक्तदान की परम्परा को आगे बढ़ाते हुये दिनांक 06.10.22 से 08.10.22 त्रिदवसीय रक्तदान अभियान के तहत दिनांक 06.10.2022 को विद्युत परिचानल विभाग के  वरिष्ठ मण्डल बिजली इंजीनियर (परिचालन) प्रयागराज राहुल त्रिपाठी के परामर्श एवं प्रेरणा से लाॅबी प्रयागराज के लोको पायलटों द्वारा इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन, प्रयागराज जाकर सामूहिक रूप से स्वैच्छिक रक्तदान किया, जिसमें 19 लोको पायलटों एवं सहायक लोको पायलट सम्मिलित हुये। स्वैच्छिक रूप से रक्तदान के जारी क्रम ने कोरोना काल के कठिन समय में लोगों के लिये जीवनदायनी सिद्ध हुआ, वर्तमान समय में डेंगू ज्वर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये रेल परिवार के हित में वरिष्ठ मण्डल बिजली इंजीनियर (परिचालन) प्रयागराज राहुल त्रिपाठी ने रनिंग कर्मियों में ऊर्जा भरते हुये स्वैच्छिक रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया।ब्लड बैंक में जमा यह खून न सिर्फ रनिंग कर्मियों को डेंगु या किसी आकस्मिक दुर्घटना आदि के समय अथवा रनिंग परिवार और उनके परिवारजनों को चिकित्सीय परामर्श के तहत खून की आवश्यकता होती है तो इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन की ओर से उपलब्ध कराया जाता रहा है, ए. एम. ए. डाॅ0  ज्ञानेन्द्र प्रधान जी ने पुनः विश्वास दिलाया कि जब कभी भी प्लेटलेट्स, प्लाज्मा आदि की जरूरत होगी तो रनिंग कर्मियों को सहज रूप से उपलब्ध कराया जायेगा।मुख्य क्रू नियंत्रक वासुदेव पाण्डेय द्वारा एकदिवसीय कक्षा में उपस्थित सभी कर्मचारियों को रक्तदान के लाभ के बारे में बताया गया, वर्तमान समय में डेंगू ज्वर के कारण कई रेल कर्मचारी प्लेटलेट्स की समस्या से जूझ रहे हैं जिसे रनिंग कर्मियों के इस रक्तदान मुहिम से प्लेटलेट्स उपलब्धता में काफी राहत मिलेगी। रक्तदान क्रम में एस. के. गुप्ता, दीपक कुमार सिंह, रविंकान्त, आदित्य कुमार, उपेन्द्र प्रसाद, रमेश कुमार, पी. एस. तिवारी, वरूण कुमार, मो. शौकत सिद्दीकी, दीपक, ओ. पी. एस. कुशवाहा, प्रशान्त कुमार पाल, हर्षदेव विश्वकर्मा, अक्षय कुमार, हरिबदन विश्वकर्मा, शैलेन्द्र कुमार भारती, डी. रघुवंशी, गौरव विसन सिंह, ए. एस. सोमवंशी ने रक्तदान किया।