जनपद स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की हुई बैठक

सोनभद्र। मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की ’’जनपद स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति’’ की बैठक वृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुयी। जिसमें जनपद के समस्त खाद्य कारोबार कर्ताओं फल एवं सब्जी विक्रेताओं एवं समस्त कोटेदार को लाइसेंस/पंजीकरण से आच्छादित करने के लिए अभियोजन की कार्यवाही ईट राईट इण्डिया अभियान के तहत-ईट राईट स्कूल, ईट राईट कैम्पस, ईट राईट ब्समंद दक थ्तमेी थ्तनपज – टमहमजंइसम डंतामज, ब्समंद जतममज थ्ववक भ्नइ, भ्लहपमदम त्ंजपदह – त्पहीज च्संम जव म्ंज, थ्ववक थ्वतजपपिबंजपवद आदि को सम्बन्धित विभागों के सहयोग एवं समन्वय से सफल बनाने के लिए सर्विलांस सैम्पल की कार्यवाही, सुधार सूचना से सम्बन्धित कार्यवाही एवं क्व्ड के माध्यम से कार्यवाही, एफ0एस0 डब्लू0 (थ्ववक मिजल वद मंसे) की कृत कार्यवाही के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी सहायक आयुक्त (खाद्य)-द्वितीय सोनभद्र द्वारा प्रदान की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र द्वारा मध्यान्ह भोजन से आच्छादित समस्त विद्यालयों, समस्त अल्कोहालिक बेवरेजे की दुकानों, पी0डी0एस0 के समस्त गोदामों/दुकानों, आई0सी0डी0एस0 के समस्त गोदामों आंगनबाड़ी केन्द्रों जनपद में संचालित सभी सेल्टर हाउस, बाल सुधार गृह, आश्रम पद्धति विद्यालय को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के तहत लाइसेंस/पंजीकरण से आच्छादित कराने के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित कियागया। ईट राईट कैम्पस के तहत जनपद स्तर पर संयुक्त जिला चिकित्सालय लोढ़ी सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालय जहाॅ कैन्टीन स्थापित है, जैसे-ग्रासिम कैन्टीन, रेनुकूट, लैंको कैन्टीन, अनपरा तथा अन्नपूर्णा कैन्टीन जे0सी0आई0सी0 चुर्क को इस योजना से आच्छादित करने के लिए निर्देशित किया गया। ईट राईट स्कूल के तहत जनपद के समस्त आवासीय विद्यालयों जैसे पं0 दीनदयाल उपाध्याय, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, उरमौरा, राबटगंज व कस्तुरबा गाॅधी आवासीय बालिका विद्यालय, राबटगंज को इस योजना से आच्छादित करने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में आगामी त्यौहादों पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए निरीक्षण तथा नमूनें की संख्या बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में डी0आई0ओ0एस0 आर0पी0 यादव, डी0पी0आर0ओ0 विशाल सिंह, सहायक आयुक्त खाद्य-द्वितीय सुशील कुमार सिंह, डिप्टी सी0एम0ओ0 डाॅ0 दिनेश सिंह, जिल सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, ए0आर0ओ0 रिपुसूदन लाल आर्य सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।