सकलडीहा चंदौली। इतनी बड़ी वारदात होने के बाद भी नहीं मिली मजदूरी चहनिया विकासखंड के प्रभु पुर गांव में विगत दिनों हृदय विदारक घटना होने से 3 लोगों की मृत्यु हो गई थी लेकिन आज तक मृतक मजदूरों की मजदूरी उनके आश्रित परिवारों को नहीं मिली।वही इस हृदय विदारक घटना के बाद मृतक मजदूरों के गांव अमिलाई पहुंचे जिला अधिकारी ईशा दुहन पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने मृतक आश्रितों को किसान बीमा के तहत 5 लाख मुआवजा देने का आश्वासन दिया था। लेकिन प्रभु पुर निवासी जहां घटना घटित हुई थी वहीं के निवासी संदीप यादव जिनके द्वारा मजदूरों से काम करवाया जा रहा था उनके द्वारा अभी उन मजदूरों के 10 दिन की मजदूरी रोके रखे जाने का मामला संज्ञान में आया है। वही मजदूरों से जब इस बारे में चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि संदीप यादव ने मजबूर किया कि गहरी नींव को खोदकर सारे ईट को निकालो तभी तुम लोगो की मजदूरी मिलेगी। मृतक राजेश 28 वर्ष संदीप 22 वर्ष चंद्रभूषण 32 के घर वालो से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि मजदूरी की लालच में जान हथेली पर लेकर नींव से ईंट निकालने का कार्य किया जा रहा था और अचानक दीवार उनके ऊपर आ गिरी जहां इन सभी को भागने का मौका भी नहीं मिला।साहब मानवीय संवेदना इतनी मर चुकी है कि हम मजदूरों से काम कराने वाले मालिक ने आज तक उनका पैसा नहीं दिया और ना ही उनके दरवाजे पर गया ।इस बात को लेकर मृतकों के आश्रितों में गहरा रोष व्याप्त है ईंसी कारण एफ आई आर कराने के लिए बारे में विचार कर रहे हैं जबकि मृतकों के परिवार की मालिय हालत इतनी खराब है की किसी तरह तृरात्रि कराई गई।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post