बांदा। सवारियां भरकर बांदा से नरैनी आ रही आटो पनगरा और रिसौरा के बीच अनियंत्रित होकर बबूल के पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक दर्जन लोग घायल हो गए। चार लोगों को गंभीर चोट आने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
रविवार की शाम करीब चार बजे सवारियां भरने के बाद बांदा से एक आटो वाहन नरैनी की ओर जा रहा था। पनगरा और रिसौरा के बीच आटो चालक नियंत्रण खो बैठा और आटो सड़क किनारे लगे बबूल के पेड़ से जा टकराई। हादसे में रामप्रताप कुशवाहा (38) पुत्र कल्लू निवासी कटरा कालिंजर, पप्पू (40) पुत्र चउवा निवासी धर्मपुर मध्य प्रदेश, विजय कुशवाहा (28) पुत्र जालिम प्रसाद निवासी अजयगढ़ मध्य प्रदेश, छुटका (32) पुत्र शिवकिशोर निवासी बबेरू, रामजी (20) पुत्र उमाशंकर निवासी रिसौरा, गुड़िया (60) पत्नी राजाराम निवासी बांधापुरवा, अनिल (24) पुत्र फूलचंद्र निवासी बिरौना कालिंजर, विजय (17) पुत्र रामप्रकाश निवासी बबेरू, संजय (18) पुत्र रामआसरे निवासी बांदा, नत्थू (45) पुत्र रामआसरे निवासी बांसी नरैनी शामिल हैं। प्राथमिक उपचार के बाद डा. माया ने घायल रामप्रताप, पप्पू, रामजी, गुड़िया की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।