आईसीसी ने महिला टी20 विश्व कप का कार्यक्रम घोषित किया

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अगले साल होने वाले महिला टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इससें भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पहला मुकाबला 12 फरवरी को परंपरागत प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से केपटाउन में होगा। आईसीसी के अनुसार विश्व कप का यह आठवां सत्र 10 से 26 फरवरी तक होगा। इसके मुकाबले केपटाउन के अलावा पार्ल और गक्बेरहा में भी खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट का फाइनल 26 फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में रिजर्व दिन भी रखा गया है। ऐसे में किसी मैच में बाधा आने पर उस दिन का मुकाबला अगले दिन खेला जाएगा। इसमें भारतीय टीम को इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और क्वालीफायर आयरलैंड के साथ ग्रुप दो में रखा गया है। वहीं भारतीय टीम का दूसरा मैच भी केपटाउन में ही 15 फरवरी को वेस्टइंडीज से होगा। इसके बाद टीम को इंग्लैंड और आयरलैंड से 18 और 20 फरवरी को गक्बेरहा में खेलना है। वहीं मेजबान दक्षिण अफ्रीका की टीम का पहला मैच केपटाउन में श्रीलंका से होगा। इसमें मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड, मेजबान दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ ग्रुप एक में रखा गया है। ग्रुप चरण में हर टीम चार-चार मैच खेलेगी और दोनों ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। टूर्नामेंट के सभी नॉकआउट मैच केपटाउन में खेले जाएंगे। इसमें भाग लेने वाली दस टीमों में मेजबान वेस्टइंडीज के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका , बांग्लादेश और आयरलैंड भी शामिल हैं। इन बीच कुल 23 मैच खेले जाएंगे।