बाँदा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा शपथ लेने के बाद से ही पूरे प्रदेश में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया था,साथ ही अवैध जमीनों पर से भी व्यापक पैमाने पर कब्जे हटाए गए थे और बुलडोजर की धमक चारों तरफ सुनाई पड़ रही थी कुछ महीने बीतते ही अतिक्रमण एवं अवैध कब्जा हटाओ अभियान सुस्त पड़ गया है,लोगों के अंदर से अब बुलडोजर का खौफ खत्म होता नजर आ रहा है, जिसके चलते अतिक्रमणकारी फिर से अपनी-अपनी गतिविधियों में जुड़ कर अतिक्रमण को अंजाम दे रहे हैं,बांदा शहर में बाजारों सहित यहां के प्रमुख सड़कों गलियों में पुनः अतिक्रमण जस का तस दिखाई दे रहा है,रेलवे स्टेशन गेट नंबर एक के सामने वाली सड़क पर,सब्जी मंडी वाली सड़क,छावनी चौराहा,चौक बाजार,महेश्वरी देवी,बलखंडी नाका,छोटी बाजार,कटरा,क्योटरा आदि क्षेत्रों में नाले-नालियों के ऊपर अतिक्रमण फिर से किया जा चुका है,अभी हाल ही में इलाहाबाद कानपुर लखनऊ जैसे शहरों में नाले-नालियों के ऊपर से सख्ती के साथ अतिक्रमण को हटाया गया था,परंतु बांदा जैसे पिछड़े शहर में अतिक्रमणकारी फिर से अतिक्रमण करने में जुट गए हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post