लंदन। हालिया रिसर्च में ब्लड शुगर कंट्रोल करने का एक अनोखा तरीका सामने आया है, जिसके जरिए आप घर बैठकर महज कुछ रुपए में इस परेशानी से काफी हद तक राहत पा सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए प्याज का सेवन सबसे सस्ता और कारगर तरीका है।प्याज के अर्क से ब्लड शुगर को 50प्रतिशत तक कम किया जा सकता है।प्याज का अर्क, एलियम सेपा और मेटाफॉर्मिन से डायबिटीज को काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है।यह बात अमेरिका में प्रजेंट किए गए एक रिसर्च पेपर में सामने आई है।मेटाफॉर्मिन डायबिटीज को कंट्रोल करने वाली दवा है, जिसे सबसे ज्यादा यूज किया जाता है।इस रिसर्च के लीड इन्वेस्टिगेटर का कहना है कि डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए प्याज सबसे सस्ता और आसानी से उपलब्ध सामान है।रिसर्च के दौरान शोधकर्ताओं ने डायबिटिक चूहों को 400 मिलीग्राम और 600 मिलीग्राम प्याज का अर्क दिया था, जिससे उनके ब्लड शुगर लेवल में 50प्रतिशत और 35प्रतिशत कमी देखने को मिली।इतना ही नहीं प्याज से हाई कोलेस्ट्रॉल के लेवल में भी काफी कमी दर्ज की गई।जिन चूहों को डायबिटीज नहीं थी, उन चूहों का इसकी वजह से वजन बढ़ गया, जबकि डायबिटिक चूहों के वजन में कोई बदलाव नहीं हुआ। शोधकर्ताओं का कहना है कि प्याज में हाई कैलोरी नहीं होती और मेटाबॉलिक रेट बढ़ जाता है। इसकी वजह से भूख बढ़ जाती है और लोग ज्यादा खाना खाना शुरू कर देते हैं.इन दिनों डायबिटीज की समस्या बेहद तेजी से बढ़ रही है।कम उम्र के लोग भी डायबिटीज की चपेट में आते जा रहे हैं और इसकी वजह से हार्ट डिजीज का खतरा भी बढ़ रहा है।पिछले दिनों एक रिसर्च सामने आई थी जिसमें खुलासा हुआ था कि अगले 20 सालों में दुनियाभर में डायबिटीज के मामलों की संख्या करोड़ों में हो जाएगी।इस रिसर्च ने सभी की नींद उड़ा दी है।डायबिटीज एक महामारी की तरह लोगों को अपनी चपेट में ले रही है।इससे बचने के लिए लाइफस्टाइल में जरूरी बदलाव, हेल्दी डाइट, फिजिकल एक्टिविटी, रेगुलर चेकअप, वजन कंट्रोल करने जैसी बातों का ध्यान रखना चाहिए। परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। मालूम हो कि दुनिया में करोड़ों लोग डायबिटीज की समस्या से जूझ रहे हैं।एक ‘लाइलाज’ बीमारी है, जिसे एक बार होने पर जड़ से खत्म नहीं किया जा सकता।दवाइयों और बेहतर डाइट के जरिए डायबिटीज को केवल कंट्रोल किया जा सकता है। डायबिटीज में व्यक्ति के शरीर में बनने वाला इंसुलिन सही तरीके से काम नहीं कर पाता और ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है।मरीजों के ब्लड शुगर को इंसुलिन के इंजेक्शन और अन्य दवाइयों के सहारे कंट्रोल किया जाता है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post