धोनी का ये रिकार्ड इस बार भी रहेगा बरकरार

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का इस बार भी एक रिकार्ड बना रहेगा। धोनी ऐसे एकमात्र कप्तान हैं जिनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 और एकदिवसीय विश्वकप जीते हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 8वें टी20 वर्ल्ड कप में एक भी ऐसा कप्तान नहीं हैं जिससे ये दोनो ही कप जीते हों। इसमें भाग ले रही टीमों के एक भी कप्तान ने अब तक विश्वकप नहीं जीता है। ऐसे में कोई भी धोनी के करीब नहीं पहुंचेगा। वेस्टइंडीज के डेरेन सैमी ने बतौर कप्तान सबसे अधिक दो बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता है। वहीं इंग्लैंड के पॉल कोलिंगवुड, ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच, श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और पाकिस्तान के यूनुस खान ने बतौर कप्तान एक-एक बार ही टी20 विश्वकप जीता है। वहीं एकदिवसीय विश्व कप दो-दो बार जीतने वाले कप्तान हैं वेस्टइंडीज के कप्तान क्लाइव लॉयड और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग जबकि ऑस्ट्रेलिया के एलेन बॉर्डर, माइकल क्लार्क, पाकिस्तान के इमरान खान, भारत के कपिल देव और श्रीलंका के अर्जुन रणतुंगा और ऑस्ट्रेलिया के ही स्टीव वॉ ने एक-एक बार एकदिवसीय विश्व कप जीता है। धोनी टी20 विश्व कप में कप्तान के तौर पर सबसे अधिक मैच जीतने वाले कप्तान हैं। उन्होंने 33 मैच में कप्तानी करते हुए 20 में जीत हासिल की जिसमें टीम को 11 में हार का सामना करना पड़ा है , वहीं एक मैच टाई रहा है। वेस्टइंडीज के डेरेन सैमी 18 में से 11 मैच जीतकर दूसरे नंबर जबकि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने भी 16 में से 11 मैच जीते हैं। स्मिथ और सैमी बतौर कप्तान 11-11 मैच जीतकर संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं।