सोने और चांदी में तेजी बरकरार

नई दिल्‍ली। वैश्विक बाजार में सोने और चांदी के भाव में तेजी बरकरार है, लेकिन भारतीय बाजार में सोमवार को हल्की गिरावट आई है। वायदा बाजार में चांदी में भी तेजी आई है। मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोने का भाव शुरुआती कारोबार में 0.13 फीसदी गिरावट के साथ खुला है। चांदी की कीमत में 0.88 फीसदी की तेजी देखी गई है। शुक्रवार को मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:10 बजे 67 रुपए टूटकर 50,027 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन शुरुआती कारोबार में चांदी में तेजी देखी जा रही है। चांदी 503 रुपए बढ़कर 57,361 रुपए प्रति किलो हो गई है। चांदी में कारोबार 57,162 रुपए से शुरू हुई थी। कुछ देर बाद भाव बढ़कर 57,420 रुपए हो गया, लेकिन मांग में कमजोरी से भाव गिरकर 57,361 पर कारोबार करने लगा था। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने का भाव हरे निशान में कारोबार कर रहा है। आज सोना 0.10 फीसदी उछला है। सोने का हाजिर भाव 1,663.78 डॉलर प्रति औंस हो गया है। शुक्रवार को इसमें 0.12 फीसदी का उछाल आया था, जबकि गुरुवार को सोने में एक फीसदी से ज्‍यादा की तेजी आई थी। चांदी का भाव भी आज 0.88 फीसदी उछलकर 19.2 डॉलर प्रति औंस हो गया है। पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को इसमें 0.16 फीसदी का उछाल आया था तो गुरुवार को यह 2 फीसदी से ज्‍यादा चढ़ी थी।