प्रयागराज। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस २१ जून को है। इसी दिन से ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ट्रायल की शुरुआत भी कर रहा है। ट्रायल इसलिए, क्योंकि नियमित रूप से विकास खंड स्तर पर शिविर एक जुलाई से लगाए जाने हैं। दो अवसर एक साथ आने का ग्रामीण लाभ उठा सकते हैं। पहले तो सुबह-सुबह योग करके और उसके बाद शिविर में टीका लगवाकर इस सुनहरे पल को यादगार बनाने की तमाम लोगों ने तैयारी भी की है।स्वास्थ्य विभाग सोमवार से कौड़िहार, सोरांव, चाका, कोटवा, जसरा, होलागढ़ में विशेष टीकाकरण शिविर लगाएगा। इसमें आने वाले १८ साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीके लगाए जाने हैं और रजिस्ट्रेशन भी ऑफलाइन यानी मौके पर होगा। जिन शिविरों का संचालन होगा वह क्लस्टर के रूप में होंगे।जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. तीरथलाल का कहना है कि तमाम अवसर यादगार बनाए जाते हैं लेकिन २१ जून को अवसर कुछ खास रहेगा। क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय दिवस है और टीकाकरण भी राष्ट्रीय स्तर पर चल रहा है। पहला टीका योग दिवस के अवसर पर लगवाया इस पल को यादगार बनाया जा सकता है। बताया कि आनलाइन रजिस्ट्रेशन का झंझट भी नहीं है। सभी को अपना पहचान पत्र लेकर शिविर में जाना होगा। रजिस्ट्रेशन वहीं पर होगा।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post