बाँदा।आदर्श प्रा.आई.टी.आई.पुलिस लाइन तिराहा बांदा में सत्र 2020 – 22 के मंडल में एवं विद्यालय में उच्च स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं हेतु दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया जिसमे सभी छात्र छात्राओं को मेडल एवं अंकपत्र व प्रमाण पत्र के माध्यम से सम्मानित किया गया। सत्र 2020-22 इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में मंडल में शोभित गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं कुलदीप कुमार द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं फिटर में महेश कुमार शुक्ला ने प्रथम स्थान अजय कुमार ने द्वितीय व अंशिका धुरिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सत्र 2021 23 में प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं ने इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में दिवस कुमार प्रथम मनीष कुमार द्वितीय अमन कुमार तृतीय व फिटर ट्रेड में ऋषि मुनि प्रथम रवि कुमार द्वितीय राकेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री राम चरण सिंह कछवाहा प्रदेश (अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड) विशिष्ट अतिथि एम के कुलश्रेष्ठ (संयुक्त निदेशक चित्रकूट धाम मंडल, राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश) श्री राकेश सिंह (महामंत्री बार एसोसिएशन बांदा) संरक्षिका श्रीमती वनमाला सिंह चौहान (प्रधानाचार्य आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज) श्री प्रवीण चौहान (प्रदेश महासचिव अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ उत्तर प्रदेश) आदि ने छात्र छात्राओं को सम्मानित किया व उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्य विकास कुमार अग्निहोत्री द्वारा बताया गया कि, डीजीटी-एनसीवीटी द्वारा जारी पत्र के क्रम में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें समस्त मेधावी छात्र-छात्राओं को आईटीआई के अंक पत्र प्रमाण पत्र के साथ शील्ड देकर सम्मानित किया गया है साथ ही संस्थान लगातार बांदा जिले में सदैव सर्वोत्तम रिजल्ट देता रहा है व आदर्श आईटीआई बांदा जिले में सर्वश्रेष्ठ ग्रेडिंग प्राप्त आईटीआई रही है। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के प्रबंधक एडवोकेट प्रशांत कुमार सिंह ने समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया व छात्रों का प्रोत्साहन किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post